हेल्थ बुलेटिन- डॉ अभय क्रिशना
डॉ अभय क्रिशना, हार्ट स्पेशलिस्ट दिल में सूजन से बचना है तो शराब से तौबा करेंदिल में सूजन कई कारणों से हो सकता है. इनमें सबसे आम है हार्ट अटैक. यह दिल में इनफेक्शन, बीपी के कारण, डायबटिज के चलते, शराब पीने से और कई बार बिना किसी कारण के भी यह बीमारी हो सकती […]
डॉ अभय क्रिशना, हार्ट स्पेशलिस्ट दिल में सूजन से बचना है तो शराब से तौबा करेंदिल में सूजन कई कारणों से हो सकता है. इनमें सबसे आम है हार्ट अटैक. यह दिल में इनफेक्शन, बीपी के कारण, डायबटिज के चलते, शराब पीने से और कई बार बिना किसी कारण के भी यह बीमारी हो सकती है. इसके चलते सांस लेने में परेशानी हो सकती है, सांस फूलने की समस्या आ सकती है, कमजोरी और हाथ-पैर फूल सकते हैं. ऐसे लक्षण दिखने पर डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. इसका पता इको कॉर्डियोग्राफी टेस्ट से लगाया जाता है. इससे बचाव के लिए जिन्हें बीपी और डायबटिज है उन्हें कोशिश करनी चाहिए कि इसे कंट्रोल में रखा जाये. शराब का सेवन न करें और डॉक्टर की सलाह लें. बीमारी- दिल में सूजनलक्षण- सांस लेने में परेशानी, कमजोरी, हाथ-पैर फूलना. बचाव – बीपी व डायबटिज है तो इसे कंट्रोल में रखें, डॉक्टर की सलाह लें.
