कैरियर टिप्स : मेजर गौरव मिश्रा
प्रतिष्ठित होती है आर्मी की नौकरी आर्मी की जॉब को लेकर नौजवानों में हमेशा से फैसिनेशन रहा है. इसमें अच्छी सैलरी तो मिलती ही है साथ ही सम्मान और आत्मसंतुष्टि भी मिलती है. आर्मी में तीन कैटेगरी में एंट्री होती है,कमांडिंग ऑफिसर लेवल, जूनियर कमांडिंग ऑफिसर और सोल्जर लेवल. कमांडिंग ऑफिसर लेवल में दो तरीके […]
प्रतिष्ठित होती है आर्मी की नौकरी आर्मी की जॉब को लेकर नौजवानों में हमेशा से फैसिनेशन रहा है. इसमें अच्छी सैलरी तो मिलती ही है साथ ही सम्मान और आत्मसंतुष्टि भी मिलती है. आर्मी में तीन कैटेगरी में एंट्री होती है,कमांडिंग ऑफिसर लेवल, जूनियर कमांडिंग ऑफिसर और सोल्जर लेवल. कमांडिंग ऑफिसर लेवल में दो तरीके से एंट्री ली जाती है. पहला इंटर लेवल, जिसके लिए एनडीए (नेशनल डिफेंस एकेडमी) का एग्जाम होता है. और दूसरा ग्रेजुएट लेवल जिसमें सीडीएस (कंबाइंड डिफेंस सर्विस) का एग्जाम होता है. इसमें लिखित परीक्षा पास करने के बाद साक्षात्कार होता है. जिसे एसएसबी (सर्विस सेलेक्शन बोर्ड) कहा जाता है. जहां तक बात है स्कोप की तो ये सभी एग्जाम शिड्यूल्ड होते हैं और वैकेंसीज भी नियत हैं. इस जॉब में काफी अच्छा सैलरी स्ट्रक्चर है. नाम – मेजर गौरव मिश्राप्रोफेशन – सब्जेक्ट एक्सपर्ट