नये पीआरएस बिल्डिंग में टाटानगर रिजर्वेशन काउंटर चालू

-नहीं पूरी की गयी उदघाटन की औपचारिकता वरीय संवाददाता, जमशेदपुरउद्घाटन की औपचारिकता पूरा किये बिना ही सोमवार को नये पीआरएस बिल्डिंग में टाटानगर रिजर्वेशन काउंटर चालू किया गया. प्रथम तल्ले में सुबह आठ बजे से नये काउंटरों से टिकट दिया गया. इस मौके पर सीनियर डीसीएम अशोक अग्रवाला, कॉमर्शियल इंस्पेक्टर बबन कुमार आदि मौजूद थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 9:03 PM

-नहीं पूरी की गयी उदघाटन की औपचारिकता वरीय संवाददाता, जमशेदपुरउद्घाटन की औपचारिकता पूरा किये बिना ही सोमवार को नये पीआरएस बिल्डिंग में टाटानगर रिजर्वेशन काउंटर चालू किया गया. प्रथम तल्ले में सुबह आठ बजे से नये काउंटरों से टिकट दिया गया. इस मौके पर सीनियर डीसीएम अशोक अग्रवाला, कॉमर्शियल इंस्पेक्टर बबन कुमार आदि मौजूद थे. इधर, काउंटर के प्रथम तल्ले में शिफ्ट होने से संबंधित सूचना पुराने रिजर्वेशन काउंटर के आसपास लगा दी गयी थी जिससे टिकट लेने वालों को परेशानी नहीं हुई. इधर, रेल प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक आगामी 14 जनवरी को रेल जीएम राधेश्याम का टाटा नगर आना प्रस्तावित है संभावना है कि डीआरएम की मौजूदगी में वे उसी दिन नये पीआरएस बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version