अब शहरी गरीबों को भी पेंशन योजना का लाभ(फोटो : उमा-14)
कहां कितने आवेदन जमा हुएमानगो -91जुगसलाई-62जमशेदपुर अक्षेस-90कुल 243- रोजाना अलग-अलग क्षेत्रों में शिविर लगा कर जमा लिये जायेंगे आवेदनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत अब शहरी गरीबों को भी वृद्धा, विधवा, विकलांग समेत अन्य योजना का लाभ मिलेगा. इसके लिए निकाय क्षेत्रों में कैंप लगा कर आवेदन जमा किये जा रहे हैं. सोमवार […]
कहां कितने आवेदन जमा हुएमानगो -91जुगसलाई-62जमशेदपुर अक्षेस-90कुल 243- रोजाना अलग-अलग क्षेत्रों में शिविर लगा कर जमा लिये जायेंगे आवेदनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत अब शहरी गरीबों को भी वृद्धा, विधवा, विकलांग समेत अन्य योजना का लाभ मिलेगा. इसके लिए निकाय क्षेत्रों में कैंप लगा कर आवेदन जमा किये जा रहे हैं. सोमवार को जमशेदपुर अक्षेस द्वारा बिरसानगर जोन नंबर 3, मानगो अक्षेस द्वारा उलीडीह में तथा जुगसलाई नगर पालिका द्वारा जुगसलाई हरिजन बस्ती मंे शिविर लगाया गया. बिरसानगर शिविर में एसडीओ प्रेम रंजन, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय तथा मानगो और जुगसलाई के शिविर में विशेष पदाधिकारी जेपी यादव एवं अक्षेस व नगरपालिका के पदाधिकारी उपस्थित थे. पहले दिन मानगो में 91, जुगसलाई मंे 62 और जमशेदपुर अक्षेस में 90 लोगों ने आवेदन जमा किया. शिविर में आवेदन देने आये लोगों का फार्म भी भरा गया. विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय एवं जेपी यादव ने बताया कि शहरी गरीब लोग पेंशन योजना से वंचित थे. छूटे हुए लोगों को पेंशन योजना का लाभ देने के लिए शिविर लगा कर आवेदन लिया जा रहा है. पूरा आवेदन जमा होने के बाद उसकी जांच की जायेगी और स्वीकृति के बाद योजना का लाभ मिलेगा. ——————–ग्रामीण क्षेत्र में लगा था अधिकार शिविरग्रामीण क्षेत्र के लिए प्रखंडों में 19 से 25 मई 2014 तक अधिकार शिविर लगा कर पेंशन समेत अन्य योजनाओं के आवेदन लिए गये थे. अधिकार शिविर में पेंशन योजना के लगभग 22 हजार आवेदन आये थे, जिसमें से कई लोगों को स्वीकृति देकर पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है.