profilePicture

साकची : पता पूछने के बहाने आया, चेन छीनकर भागा

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपता पूछने के बहाने एक युवक महिला के करीब पहुंचा और उसके गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गया. महिला साकची मानसरोवर होटल के समीप की रहने वाली है. इस संबंध में महिला के पति प्रवीण कुमार जायसवाल के बयान पर अज्ञात के खिलाफ साकची थाना में मामला दर्ज कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 10:02 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपता पूछने के बहाने एक युवक महिला के करीब पहुंचा और उसके गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गया. महिला साकची मानसरोवर होटल के समीप की रहने वाली है. इस संबंध में महिला के पति प्रवीण कुमार जायसवाल के बयान पर अज्ञात के खिलाफ साकची थाना में मामला दर्ज कराया गया है. घटना 8 जनवरी की है. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक प्रवीण कुमार के घर के प्रथम तल्ला पर कार्यालय है. उनकी पत्नी कार्यालय में थी. इस बीच एक युवक आया और एक्साइड बीमा कार्यालय का पता पूछने लगा. पत्नी का ध्यान भटका कर वह चेन लेकर फरार हो गया. बिष्टुपुर से बाइक चोरीजमशेदपुर. बिष्टुपुर जुबिली पार्क से स्पलेंडर (जेएच05एम-4264) की चोरी कर ली गयी. परसुडीह मां पहाड़ी अपार्टमेंट निवासी गुरपद लायक के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version