विधायक ने ली बोड़ाम बीडीओ की क्लास, कहा
मनरेगा में विचौलिया है हावी फोटो है, दिलीप 2, बीडीओ की क्लास लेते विधायक रामचंद्र सहिस.पटमदा : विधायक रामचंद्र सहिस ने सोमवार को बोड़ाम प्रखंड कार्यालय पहुंच कर क्षेत्र में चल रहे विकास योजनाओं से संबंधित कार्यों को लेकर बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति की क्लास ली गयी. सहिस ने बीडीओ से कहा कि क्षेत्र में […]
मनरेगा में विचौलिया है हावी फोटो है, दिलीप 2, बीडीओ की क्लास लेते विधायक रामचंद्र सहिस.पटमदा : विधायक रामचंद्र सहिस ने सोमवार को बोड़ाम प्रखंड कार्यालय पहुंच कर क्षेत्र में चल रहे विकास योजनाओं से संबंधित कार्यों को लेकर बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति की क्लास ली गयी. सहिस ने बीडीओ से कहा कि क्षेत्र में चल रहे मनरेगा कार्य में विचौलिया हावी है. रोजगार सेवक वेपरवाह हो गये हैं. मनरेगा कार्य में मजदूरों को समय पर मजदूरी भी नहीं मिल पाती है. कुइयानी आदर्श गांव पर बीडीओ से विस्तृत चर्चा की, जहां मंगलवार को ब्लॉक प्रशासन व ग्रामीणों की बैठक होनी है. बीडीओ से कहा कि क्षेत्र के गरीब जरूरत मंद लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजना इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसे योजनाओं से वंचित न रहे. गरीब है और उसके पास बीपीएल कार्ड की सुविधा नहीं है, वैसे गरीब लोगों का वार्षिक आय 10 हजार से कम हो, वैसे लोगों का चयन कर उन्हें योजनाओं का लाभ दें. इसके बाद विधायक रामचंद्र सहिस ने आपने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता व ग्रामीणों के साथ बैठक कर लोगों से कहा कि डेवलपमेंट के लिए उचित निर्णय व जनता की सहयोग की जरूरत है. दुबारा उन्हें जिताने के लिए क्षेत्र की जनता को बधाई दी.