नवजात शिशु मिलने पर दंपती ने दी पार्टी
फोटो दिलीप 3, सोनारी से मिले नवजात शिशु.पटमदा : बोड़ाम के हलुदबनी निवासी महाली दंपती को दो दिनों पूर्व सोनारी के दोमुहानी से नवजात शिशु मिलने की खुशी में सोमवार को पूरे गांव को बच्ची का छठी की पार्टी दी गयी. 10 वर्ष पूर्व शादी हुई शशधर व ओहैल्या महाली गरीब दंपती का डॉक्टरी इलाज […]
फोटो दिलीप 3, सोनारी से मिले नवजात शिशु.पटमदा : बोड़ाम के हलुदबनी निवासी महाली दंपती को दो दिनों पूर्व सोनारी के दोमुहानी से नवजात शिशु मिलने की खुशी में सोमवार को पूरे गांव को बच्ची का छठी की पार्टी दी गयी. 10 वर्ष पूर्व शादी हुई शशधर व ओहैल्या महाली गरीब दंपती का डॉक्टरी इलाज के बाद भी कोई बच्चा नहीं है. ओहैल्या ने कहा कि दो दिनों पूर्व दोमुहानी नदी उस पार से ठेकेदारी का काम कर लौट रही थी कि प्लास्टिक की पोटली से बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी, तो उसने पास जाकर पोटली खोली, तो उसमें जिंदा बच्ची मिली. उसने फौरन उसे एमजीएम अस्पताल ले जाकर बच्ची का जांच करवाया, तो बच्ची को स्वस्थ बताया गया. इसके बाद उसे घर लेकर आये, जिसका आज छठी मनाया गया. गांव की सहिया जोशना सहिस द्वारा बच्ची का वजन करने पर एक किलो चार सौ ग्राम हुआ. बच्ची का नाम लक्ष्मी रखा है. पूरे गांव में उत्साह का माहौल.