गढ़ाबासा में श्रीमद्भागवत कथा
श्रीकृष्ण ने पूतना का उद्धार किया लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टुइलाडुंगरी के गढ़ाबासा सामुदायिक मैदान में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह यज्ञ के तहत कथा वाचक आचार्य ज्ञानचंद महाराज ने सोमवार को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया. इस दौरान प्रस्तुत आकर्षक झांकियों ने श्रद्धालुओं को खूब रिझाया. महाराज जी ने कहा कि […]
श्रीकृष्ण ने पूतना का उद्धार किया लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टुइलाडुंगरी के गढ़ाबासा सामुदायिक मैदान में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह यज्ञ के तहत कथा वाचक आचार्य ज्ञानचंद महाराज ने सोमवार को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया. इस दौरान प्रस्तुत आकर्षक झांकियों ने श्रद्धालुओं को खूब रिझाया. महाराज जी ने कहा कि श्रीकृष्ण ने पूतना का उद्धार ही नहीं किया, बल्कि उस कुलहीना को माता का दर्जा भी दिया. पूतना उन्हें दूध पिला कर मारने भले आयी थी, किन्तु भगवान ने उसके मातृ रूप को सम्मान दिया. कथा में माखन चोरी, कालिया दमन आदि प्रसंगों की व्याख्या की गयी. कथा में आशुतोष तिवारी, शिवशंकर शुक्ला एवं स्थानीय पुरोहितों ने अहम भूमिका निभायी. इसके साथ ही आयोजन समिति के मदन अग्रवाल, टिंकू सिंह, मोहन सिंह, आरके शुक्ल, मनोज कुमार, सुरेंद्र सिंह आदि सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए.