साकची : शादी का प्रलोभन देकर युवती से दुष्कर्म
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशादी का प्रलोभन देकर दो वर्ष तक शारीरिक संबंध बनाने और घर से 10 हजार रुपये नकद व जेवरात लेकर फरार होने का मामला सामने आया है. पीडि़ता ने युवक राहुल दानिश उर्फ रहमान के खिलाफ साकची थाने में शिकायत की है. पुलिस रहमान की तलाश में जुट गयी है. पुलिस को दिये […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरशादी का प्रलोभन देकर दो वर्ष तक शारीरिक संबंध बनाने और घर से 10 हजार रुपये नकद व जेवरात लेकर फरार होने का मामला सामने आया है. पीडि़ता ने युवक राहुल दानिश उर्फ रहमान के खिलाफ साकची थाने में शिकायत की है. पुलिस रहमान की तलाश में जुट गयी है. पुलिस को दिये आवेदन में युवती ने कहा है कि वह साकची शीतला मंदिर स्थित एक कार के शो-रूम में काम करती है. वहीं पर राहुल भी काम करता था. राहुल ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया. शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. उसे काशीडीह स्थित एक किराये के मकान में पत्नी के रूप में रखा. एक सप्ताह पूर्व दोनों को जुगसलाई पुलिस ने होटल से पकड़कर साकची पुलिस को सौंपा था. साकची थाना में राहुल ने उससे शादी करने का लिखित समझौता किया था. शादी का दबाव बनाने पर वह नकद रुपये व जेवर लेकर फरार हो गया. राहुल का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ है.