कीताडीह में गली विवाद पर लाठी चली, महिला घायल (ऋषि)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकीताडीह ग्वालापट्टी (साइ मंदिर के पास) गली विवाद को लेकर जम कर लाठी चली. इस घटना में चुन्नी देवी उर्फ रीना देवी का सिर फट गया. बीच बचाव करने गये हरेराम सिंह को भी पीटा गया. रीना का इलाज सदर अस्पताल में और हरेराम का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया. बागबेड़ा थाना […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकीताडीह ग्वालापट्टी (साइ मंदिर के पास) गली विवाद को लेकर जम कर लाठी चली. इस घटना में चुन्नी देवी उर्फ रीना देवी का सिर फट गया. बीच बचाव करने गये हरेराम सिंह को भी पीटा गया. रीना का इलाज सदर अस्पताल में और हरेराम का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया. बागबेड़ा थाना में रीना देवी ने रामनाथ यादव, रामनाथ के बेटा उमाशंकर यादव, दया शंकर यादव तथा रेखा देवी के खिलाफ लिखित शिकायत की है. पुलिस सभी की तलाश में जुट गयी है. घटना सोमवार रात नौ बजे की है. घटना में दूसरे पक्ष रामनाथ ने भी पुलिस से मौखिक शिकायत की है. पुलिस के मुताबिक रामनाथ रीना देवी के घर के बगल गली से रास्ता निकालना चाहता है, इसे लेकर दोनों में पहले विवाद हुआ था.