टीएमएच में इंटरनल ऑडिटर्स टे्रनिंग प्रोग्राम आयोजित
फोटो है टीएमएच 1जमशेदपुर. टाटा मेन हॉस्पिटल और एमइएलएपी (मेडिकल एजुकेशन एंड लर्निंग प्वाइंट) ने क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के सहयोग से टीएमएच में सात से 10 जनवरी तक इंटरनल ऑडिटर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया. इसका उद्घाटन टाटा स्टील के मेडिकल सर्विसेज डॉ जी रामदास ने किया. कार्यक्रम में प्रतिभागी के रूप में टीएमएच, […]
फोटो है टीएमएच 1जमशेदपुर. टाटा मेन हॉस्पिटल और एमइएलएपी (मेडिकल एजुकेशन एंड लर्निंग प्वाइंट) ने क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के सहयोग से टीएमएच में सात से 10 जनवरी तक इंटरनल ऑडिटर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया. इसका उद्घाटन टाटा स्टील के मेडिकल सर्विसेज डॉ जी रामदास ने किया. कार्यक्रम में प्रतिभागी के रूप में टीएमएच, टाटा मोटर्स अस्पताल, जेबीबी, लाल्स पैथलैब सहित आउटलोकेशंन जैसे कोलकाता, रांची और पटना से 35 पैथोलॉजिस्टस एवं लैब टेक्नोलॉजिस्टस ने भाग लिया. इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के बारे में अवगत कराया गया. एनएबीएल से मान्यता प्राप्त लैब के परिणाम को 50 से अधिक देशों में स्वीकार किया जाता है. भारत में एनएबीएल मान्यता प्राप्त 500 लैब है. झारखंड में केवल एनएबीएल मान्यता प्राप्त तीन पैथोलॉजी लैब हैं. इनमें से टीएमएच का पैथोलॉजी विभाग एक है. इसे मार्च 2014 में मान्यता प्रदान किया गया है. जमशेदपुर में पहली बार आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन सीनियर फैकल्टी तथा एनएबीएल के डॉ नीरज जैन तथा डॉ सुरमीत सिंघल ने किया. वहीं समन्वय श्री अनिल सैनी और डॉ मीनाक्षी मिश्रा (हेड, पैथोलॉजी, टीएमएच) ने किया.