14 जनवरी को टाटानगर आयेंगे रेल जीएम

जमशेदपुर. रेल प्रशासन के मुताबिक 14 जनवरी को दपू रेलवे जीएम राधेश्याम टाटानगर आयेंगे. यहां वार्षिक निरीक्षण सहित चक्रधरपुर स्टेशन भी जायेंगे. जीएम के मूवमेंट को लेकर गार्डेनरीच मुख्यालय से एक पत्र जारी किया गया है.रेलवे में एफडीआइ के विरोध में होगी पोस्टरबाजीजमशेदपुर. रेलवे में शत प्रतिशत एफडीआइ के खिलाफ ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 11:02 PM

जमशेदपुर. रेल प्रशासन के मुताबिक 14 जनवरी को दपू रेलवे जीएम राधेश्याम टाटानगर आयेंगे. यहां वार्षिक निरीक्षण सहित चक्रधरपुर स्टेशन भी जायेंगे. जीएम के मूवमेंट को लेकर गार्डेनरीच मुख्यालय से एक पत्र जारी किया गया है.रेलवे में एफडीआइ के विरोध में होगी पोस्टरबाजीजमशेदपुर. रेलवे में शत प्रतिशत एफडीआइ के खिलाफ ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर 12 जनवरी से 17 जनवरी तक देशव्यापी आंदोलन किया जायेगा. इसके तहत मंगलवार से टाटानगर समेत चक्रधरपुर डिवीजन व दपू रेलवे में मेंस यूनियन 12 चार्टड ऑफ डिमांड वाली पोस्टबाजी करेगी. उक्त जानकारी दपू रेलवे मेंस यूनियन के एडिशनल जनरल सेक्रेटरी जवाहरलाल ने दी.टाटानगर पार्किंग : सुप्रीम कोर्ट में 14 को सुनवाईजमशेदपुर. टाटानगर पार्किंग स्टैंड के संचालक दीप इंटरप्राइजेज की ओर से रेल प्रशासन पर किये मुकदमे की सुप्रीम कोर्ट में 14 जनवरी को सुनवाई होगी. ठेकेदार ने वादा का निबटारा होने के बाद ही पार्किंग स्टैंड रेल प्रशासन को वापस करने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version