जनता की उम्मीदों को टूटने नहीं देंगे : सहिस असंपादित
गोविंदपुर में विभिन्न संगठनों ने किया सहिस का अभिनंदन संवाददाता, जमशेदपुर गोविंदपुर में अंधूरे विकास कार्य नये वित्तीय वर्ष में प्राथमिकता के साथ होंगे. सड़क,बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सामुदायिक भवन जैसी मूलभूत सुविधा सभी क्षेत्रों में बहाल होगी. उक्त बातें विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार गोविंदपुर पहुंचे विधायक रामचंद्र सहिस ने अभिनंदन समारोह के […]
गोविंदपुर में विभिन्न संगठनों ने किया सहिस का अभिनंदन संवाददाता, जमशेदपुर गोविंदपुर में अंधूरे विकास कार्य नये वित्तीय वर्ष में प्राथमिकता के साथ होंगे. सड़क,बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सामुदायिक भवन जैसी मूलभूत सुविधा सभी क्षेत्रों में बहाल होगी. उक्त बातें विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार गोविंदपुर पहुंचे विधायक रामचंद्र सहिस ने अभिनंदन समारोह के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें दूसरी बार जिताया है. उनकी उम्मीदों को टूटने नहीं देंगे. कई संगठनों ने किया सहिस का अभिनंदन विधायक रामचंद्र सहिस का छोटा गोविंदपुर स्थित श्रीकृष्ण संस्थान, भोजपुरी संघ, विहिप, बजरंग दल एवं भाजपा गोविंदपुर मंडल और आजसू मंडल की ओर से फूल- मालाओं से अभिनंदन किया गया. इस दौरान सहिस ने सभी लोगों से मुलाकात की. विधायक फंड से होगा श्रीकृष्ण संस्थान भवन का निर्माण छोटा गोविंदपुर स्थित श्रीकृष्ण संस्थान के भवन का निर्माण विधायक फंड से कराया जायेगा. इसकी घोषणा विधायक सहिस ने श्रीकृष्ण संस्थान में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि संपूर्ण क्षेत्र का विकास उनका पहला लक्ष्य है. इस मौके पर देवेंद्र गुप्ता, राधे श्याम सिंह, विनोद कर्ण, मुकेश यादव, विजय यादव, राजकिशोर, अशोक सिंह, कमलेश सिंह, भोला सिंह, प्रेस प्रवक्ता संजय सिंह, संजय मालाकार, ललित सिंह, कांता देवी, शंभु शरण, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.