शतदल ने मनाया मकर संक्रांति उत्सव

संवाददाता. जमशेदपुर शतदल की सदस्यों ने सोमवार की शाम रिवर व्यू इनक्लेव टेल्को में मकर संक्रांति उत्सव मनाया. इस मौके पर मकर संक्रांति में बनने वाले विशेष पीठा, पुली, पायेस (खीर) के अलावा चाट, चाइनीज आइटम, डोसा, लिट्टी एवं गेम स्टॉल मिलाकर 13 स्टॉल लगाये गये. कार्यक्रम का शुभारंभ रिवर व्यू इनक्लेव के अध्यक्ष मानस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 12:05 AM

संवाददाता. जमशेदपुर शतदल की सदस्यों ने सोमवार की शाम रिवर व्यू इनक्लेव टेल्को में मकर संक्रांति उत्सव मनाया. इस मौके पर मकर संक्रांति में बनने वाले विशेष पीठा, पुली, पायेस (खीर) के अलावा चाट, चाइनीज आइटम, डोसा, लिट्टी एवं गेम स्टॉल मिलाकर 13 स्टॉल लगाये गये. कार्यक्रम का शुभारंभ रिवर व्यू इनक्लेव के अध्यक्ष मानस मिश्रा, शतदल की अध्यक्ष मौसमी बनर्जी, एस कविराज ने दीप प्रज्वलित कर किया. अध्यक्ष श्रीमती बनर्जी ने कहा कि उत्सव के माध्यम एकत्रित फंड का समाज सेवा में उपयोग किया जायेगा. कार्यक्रम रीता कौर, रेणु सिन्हा, रंजना झा, भावना झा, रश्मि श्रीवास्तव, विमला अग्रवाल, वेंकट रमण का सक्रिय योगदान रहा. क्या है शतदल : टाटा मोटर्स के अवकाश प्राप्त पदाधिकारियों की पत्नी द्वारा गठित गैर स्वयं सेवी संगठन है जो जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर है.

Next Article

Exit mobile version