Jamshedpur news. बर्मामाइंस में शिबू सोरेन के जन्मदिन व सुनील महतो की जयंती पर 276 यूनिट रक्त संग्रह किया गया
मंत्री रामदास सोरेन ने सभी रक्तदाताओं को उपहार एवं सर्टिफिकेट देकर हौसला अफजाई किया
Jamshedpur news.
बर्मामाइंस क्लब हाउस में शनिवार को झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 81वां जन्मदिन व पूर्व शहीद सांसद सुनील महतो की जयंती पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 276 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. रक्तदान शिविर का आयोजन झामुमो नेता महावीर मुर्मू की अगुवाई में किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि स्कूली शिक्षा एवं निबंधन मंत्री रामदास सोरेन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरी, समाजसेवी संजय पलसानिया, पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी, पूर्व सांसद सुमन महतो, जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, 20 सूत्री उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार, झामुमो नेता प्रमोद लाल, शेख बदरुदीन, गणेश चौधरी मौजूद थे.अतिथियों ने सभी रक्तदाताओं को उपहार एवं सर्टिफिकेट देकर उनका हौसला अफजाई किया. मौके पर आनंद श्रीवास्तव, रूपेश आहूजा, मनोज शर्मा, मिथुन चक्रवर्ती, जितेंद्र सिंह, डॉ संजय गिरी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है