19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लुगु पहाड़ी पर अनुसंधान केंद्र खोलने का विरोध

जमशेदपुर: सोनोत सरना महाल ने बोकारो स्थित लुगु पहाड़ी पर भारतीय रक्षा अनुसंधान केंद्र खोलने का विरोध किया है तथा इस प्रस्ताव को रद्द करने की मांग की है. महाल ने उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन में कहा है कि संतालियों के तीर्थ स्थल लुगु पहाड़ी (बुरु) पर भारतीय रक्षा […]

जमशेदपुर: सोनोत सरना महाल ने बोकारो स्थित लुगु पहाड़ी पर भारतीय रक्षा अनुसंधान केंद्र खोलने का विरोध किया है तथा इस प्रस्ताव को रद्द करने की मांग की है. महाल ने उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है.

ज्ञापन में कहा है कि संतालियों के तीर्थ स्थल लुगु पहाड़ी (बुरु) पर भारतीय रक्षा अनुसंधान केंद्र एवं विकास संगठन द्वारा रक्षा शोध संस्थान खोलने का प्रस्ताव है. जिसके लिए डीआरडीओ और जिला प्रशासन की टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण किया है तथा 2200 एकड़ भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव है. महाल का कहना है कि लुगु बुरु विश्व के संतालियों का महान तीर्थ स्थल है.

लुगु बाबा संताल आदिवासियों के धर्म गुरु हैं. प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सरना धर्म सम्मेलन का आयोजन होता है. अनुसंधान केंद्र खोलने से संतालियों का धार्मिक धरोहर लुप्त हो जायेगा. महाल के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष शंकर सोरेन, महासचिव फागू सोरेन, सचिव सुरेंद्र टुडू, फकीर चंद्र सोरेन, सोमाय सोरेन आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें