नौ गोदाम का निर्माण करायेगी बाजार समिति

जमशेदपुर: कृषि उत्पादन बाजार समिति, परसुडीह किसानों को नववर्ष में गोदाम का तोहफा देने जा रही है. समिति पांच हाटों में 100 व 500 एमटी का गोदाम बनायेगी. कृषि विपणन बोर्ड ने विभिन्न हाटों में गोदाम बनाने के लिए समिति से प्रस्ताव मांगा था. समिति ने बोर्ड को अपना प्रस्ताव भेज दिया है. यह किसानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 7:13 AM
जमशेदपुर: कृषि उत्पादन बाजार समिति, परसुडीह किसानों को नववर्ष में गोदाम का तोहफा देने जा रही है. समिति पांच हाटों में 100 व 500 एमटी का गोदाम बनायेगी. कृषि विपणन बोर्ड ने विभिन्न हाटों में गोदाम बनाने के लिए समिति से प्रस्ताव मांगा था. समिति ने बोर्ड को अपना प्रस्ताव भेज दिया है.

यह किसानों को किफायती दर पर गोदाम उपलब्ध करायेगी. किसानों को अनाज समेत अन्य उपज को हाट में रखने में दिक्कत न हो, अनाज का सही दाम मिले, इस उद्देश्य से गोदाम का निर्माण कराया जा रहा है.

क्यों चाहिए गोदाम
हाट में गोदाम नहीं रहने से किसानों व व्यापारियों को बहुत दिक्कत होती है. उन्हें अपने सामानों को प्रतिदिन लाना पड़ता है. नहीं बिकने की स्थिति में घर ले जाना पड़ता है. गोदाम बनने पर वह कम शुल्क पर वहां सामान रख सकेंगे.
‘‘गोदाम का प्रस्ताव बोर्ड को भेज दिया गया है. संभवत: फरवरी में काम शुरू हो जायेगा. किसानों व व्यापारियों को किफायती दर पर गोदाम उपलब्ध करायेंगे. अशोक कु. सिन्हा, पणन सचिव

Next Article

Exit mobile version