कॅरियर टिप्स : प्रवीण कुमार

इंश्योरेंस सेक्टर में बनायें भविष्यअगर आपको इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री करनी है तो एमबीए की डिग्री होने से आपको प्रायोरिटी दी जाती है. लेकिन जब तक आपकी कम्यूनिकेशन स्किल अच्छी नहीं होगी, कंविंसिंग पावर अच्छी नहीं होगी और भाषा पर अच्छी पकड़ नहीं होगी तब तक आप इस फिल्ड में एक्सेल नहीं कर सकते. इसलिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 6:03 PM

इंश्योरेंस सेक्टर में बनायें भविष्यअगर आपको इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री करनी है तो एमबीए की डिग्री होने से आपको प्रायोरिटी दी जाती है. लेकिन जब तक आपकी कम्यूनिकेशन स्किल अच्छी नहीं होगी, कंविंसिंग पावर अच्छी नहीं होगी और भाषा पर अच्छी पकड़ नहीं होगी तब तक आप इस फिल्ड में एक्सेल नहीं कर सकते. इसलिए इंश्योरेंस सेक्टर में जॉब करने के लिए आपको कम से कम हिंदी और इंगलिश भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए. इसके लिए कई तरह के कोर्स उपलब्ध हैं. आप किसी भी इंगलिश स्पीकिंग कोर्स को ज्वाइन करके महज कुछ ही महीनों में अच्छा अंग्रेजी बोलना सीख सकते हैं. इस कोर्स के दौरान आपको पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की भी क्लास दी जाती है. इंगलिश का अच्छा नॉलेज होने से आप किसी कोचिंग या स्कूल में बतौर टीचर भी काम कर सकते हैं. नाम – प्रवीण कुमारप्रोफेशन – सब्जेक्ट एक्सपर्ट (इंगलिश टीचर)

Next Article

Exit mobile version