हजारों छात्र मकर पर्व की खुशियां मनाने से वंचित रहेंगे
संवाददाता, किरीबुरूमकर पर्व के दिन केंद्रीय विद्यालय संगठन में छुट्टी का प्रावधान नहीं होने की वजह से इसमें पढ़ने वाले हजारों छात्र मकर पर्व की खुशियां मनाने से वंचित रहेंगे. वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र के तमाम विद्यालयों में छुट्टी की घोषणा की गयी है. केंद्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरू में 14 जनवरी को परीक्षा के आयोजन से […]
संवाददाता, किरीबुरूमकर पर्व के दिन केंद्रीय विद्यालय संगठन में छुट्टी का प्रावधान नहीं होने की वजह से इसमें पढ़ने वाले हजारों छात्र मकर पर्व की खुशियां मनाने से वंचित रहेंगे. वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र के तमाम विद्यालयों में छुट्टी की घोषणा की गयी है. केंद्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरू में 14 जनवरी को परीक्षा के आयोजन से भी छात्र खुशियां मनाने से वंचित रह जायेंगे. वर्ष 2014 में 14 जनवरी को मिलाद-उन-नबी एवं इद-ए-मिलाद पर्व होने की वजह से इस विद्यालय के छात्र पिछले वर्ष मकर की खुशियां मना सके थे. विद्यार्थियों के अभिभावकों का मानना है कि केंद्रीय विद्यालय में भी मकर पर्व की छुट्टी होनी चाहिए. क्योंकि पूरे देश में यह पर्व अलग-अलग रूपों में जैसे लोहड़ी, पोंगल, टुसू, मकर आदि रूपों में मनाया जाता है.