धूम मचा ले नाइट का ऑडिशन 17 को (फोटो मनमोहन : 17
संवाददाता, जमशेदपुर चेंबर भवन बिष्टुपुुर में 17 जनवरी को ‘धूम मचा ले नाइट’ का ऑडिशन लिया जायेगा, जिसमें सब जूनियर, जूनियर और सीनियर केटेगरी में डांस का ऑडिशन लिया जायेगा. चयनित प्रतिभागियों को प्रशिक्षित कर फाइनल के लिए तैयार किया जायेगा, जहां वे परफॉर्म करेंगे. उक्त जानकारी साईं ग्लैमर जोन और कालिंदी समाज से जुड़े […]
संवाददाता, जमशेदपुर चेंबर भवन बिष्टुपुुर में 17 जनवरी को ‘धूम मचा ले नाइट’ का ऑडिशन लिया जायेगा, जिसमें सब जूनियर, जूनियर और सीनियर केटेगरी में डांस का ऑडिशन लिया जायेगा. चयनित प्रतिभागियों को प्रशिक्षित कर फाइनल के लिए तैयार किया जायेगा, जहां वे परफॉर्म करेंगे. उक्त जानकारी साईं ग्लैमर जोन और कालिंदी समाज से जुड़े लोगों ने संवाददाता सम्मेलन में दी. मंगलवार को भुइयांडीह स्थित कालिंदी भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में साईं ग्लैमर जोन के संचालक कंचन कुमार नाग ने बताया कि ऑडिशन के बाद प्रशिक्षण प्राप्त डांस प्रतिभाएं अगर फाइनल में परफॉर्म कर सफल होती हैं तो उनके बीच एक लाख रुपये की इनामी राशि वितरित की जायेगी. ऑडिशन के सोलो डांस के लिए 200 रुपये, डुएट के लिए 250 तथा ग्रुप डांस के लिए 500 रुपये इंट्री फीस रखी गयी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोल्डी सिंह रंधावा, रेणुका कालिंदी, उत्तम, सिम्मी, लक्ष्मी गोप, अजीत कालिंदी समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे.