काशीडीह हाइ स्कूल में हुई लॉटरी
फोटो दूबे जी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर काशीडीह हाइस्कूल में दाखिले के लिए मंगलवार को लॉटरी हुई. लॉटरी मैन्युअल तरीके से हुई. लॉटरी के दौरान स्कूल प्रबंधन समिति से जुड़े सदस्यों के साथ-साथ प्रिंसिपल फ्रांसिस जोसेफ और अभिभावकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. इस दौरान सबसे पहले सारे फॉर्म की स्क्रूटनी कर ली गयी. स्क्रूटनी के […]
फोटो दूबे जी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर काशीडीह हाइस्कूल में दाखिले के लिए मंगलवार को लॉटरी हुई. लॉटरी मैन्युअल तरीके से हुई. लॉटरी के दौरान स्कूल प्रबंधन समिति से जुड़े सदस्यों के साथ-साथ प्रिंसिपल फ्रांसिस जोसेफ और अभिभावकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. इस दौरान सबसे पहले सारे फॉर्म की स्क्रूटनी कर ली गयी. स्क्रूटनी के बाद फॉर्म को अलग-अलग कैटेगरी में बांट लिया गया. इसके बाद सबों के सामने बच्चों के नामों से संबंधित चिट उठाये गये. सफल बच्चों के नामों को कलम बंद कर लिया गया है. रिजल्ट 17 जनवरी को जारी किया जायेगा. इधर, जुस्को स्कूल साउथ पार्क में बुधवार को लॉटरी होगी. यहां भी लॉटरी मैन्युअल तरीके से होगी. यह जानकारी स्कूल की वाइस प्रिंसिपल मिली सिन्हा ने दी.