केपीएस में तैयार होंगे पर्यावरण सुरक्षा प्रहरी

फोटो मनमोहन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर केरला पब्लिक स्कूल कदमा में ग्रीन सोल्जर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पर्यावरण विद प्रोफेसर केके शर्मा उपस्थित थे. उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ-साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबोधित किया और पर्यावरण संरक्षण से संबंधित बातों को बताया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से तेजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 9:04 PM

फोटो मनमोहन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर केरला पब्लिक स्कूल कदमा में ग्रीन सोल्जर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पर्यावरण विद प्रोफेसर केके शर्मा उपस्थित थे. उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ-साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबोधित किया और पर्यावरण संरक्षण से संबंधित बातों को बताया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से तेजी से कंक्रीट के जाल बिछाये जा रहे हैं, वह मानव समुदाय के लिए आने वाले दिनों में सबसे बड़ी परेशानी का कारण बनने वाला है. आने वाले कुछ वर्षों में ऐसा होगा कि लोगों को सांस लेने के लिए ऑक्सीजन की कमी हो जायेगी. इसके लिए सिर्फ यह जरूरी नहीं कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाये जाये, बल्कि पेड़ों की रक्षा भी सही तरीके से की जाये, इसे भी सुनिश्चित करने का अ ान किया. कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया. इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल शर्मिला मुखर्जी, डायरेक्टर शरत चंद्रन आदि मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version