कदमा : गोलगप्पा दुकानदार पर चाकू से हमला,केस
संवाददाता,जमशेदपुर कदमा रामजनम नगर काली मंदिर के पास रहने वाले शंकर.आरडी को राजू और उसके अन्य साथियों ने तेज हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया. उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. उसके सिर में चोट लगी है. घटना मंगलवार दोपहर की है. शंकर के मित्र राजीव राम ने बताया कि शंकर […]
संवाददाता,जमशेदपुर कदमा रामजनम नगर काली मंदिर के पास रहने वाले शंकर.आरडी को राजू और उसके अन्य साथियों ने तेज हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया. उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. उसके सिर में चोट लगी है. घटना मंगलवार दोपहर की है. शंकर के मित्र राजीव राम ने बताया कि शंकर कदमा के एक स्कूल के पास गोलगप्पा का ठेला लगाता है. मंगलवार दोपहर को राजू कुछ मित्रों के साथ आया और उसके साथ मारपीट करने लगा. साथ ही उसे नदी की ओर लेकर जाने लगे. इसी दौरान उसकी दोनों आंखों के बीच चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया. साथ ही ठेला से पैसे लेकर फरार हो गये. इस संबंध में कदमा थाना में राजू और उसके साथियों के खिलाफ लिखित शिकायत की गयी है.