तौसिफ व अयाज की जोड़ी चैंपियन
द्वितीय जेआरडी चैलेंजर्स ट्रॉफी बैडमिंटनजमशेदपुर. ट्यूब रिक्रियेशन क्लब बारडीह में आयोजित द्वितीय जेआरडी टाटा चैलेंजर्स ट्रॉफी बैडमिंटन प्रतियोगिता का खिताब कदमा के तौसिफ और अयाज की जोड़ी ने जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में तैसिफ और अयाज ने टीआरसी के धीरज और अजय की जोड़ी को 21-15 और 21-18 से शिकस्त दी. विजेता टीम के […]
द्वितीय जेआरडी चैलेंजर्स ट्रॉफी बैडमिंटनजमशेदपुर. ट्यूब रिक्रियेशन क्लब बारडीह में आयोजित द्वितीय जेआरडी टाटा चैलेंजर्स ट्रॉफी बैडमिंटन प्रतियोगिता का खिताब कदमा के तौसिफ और अयाज की जोड़ी ने जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में तैसिफ और अयाज ने टीआरसी के धीरज और अजय की जोड़ी को 21-15 और 21-18 से शिकस्त दी. विजेता टीम के अयाज महमूद को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया. बेस्ट टीम (जोड़ी) कमदा के गौरव और उज्ज्वल पासवान बंधु को दिया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में ट्यूब ईआइसी के आशीष अनूपम, अजय कुमार सिंह, मो आरिफ और पंकज कुमार सिंह मौजूद थे. प्रशांत व राम टुडू को कांस्यजमशेदपुर. छतीसगढ़ में 9-11 जनवरी तक आयोजित जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में झारखंड के प्रशांत कुमार सिंह और और राम तलवार ने 75 किलो वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया. वहीं 55 किलो वर्ग में बाली सिंह को पांचवां स्थान मिला. झारखंड के साथ खिलाडि़यों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. टीम के को विजय कुमार और मैनेजर शांतानू भट्टाचार्य थे. उक्त जानकारी झारखंड बॉडी बिल्डर्स एसोसिशन के सचिव जय प्रकाश मोहंती ने दी.