चित्राकंन में डीपीएस का दबदबा

विद्यार्थियों ने अपनी कला प्रतिभा का लोहा मनवाया (फ्लैगफोटो डीपीएस संवाददाता, जमशेदपुर दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने चित्रांकन प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन किया है तथा राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर पर अपनी कलात्मक प्रतिभा का लोहा मनवाया है. अवंतिका कल्चरल ओलिंपियाड की ओर से पिछले दिनों एक चित्रांकन प्रतियोगिता हुई थी. इसमें स्कूल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 11:03 PM

विद्यार्थियों ने अपनी कला प्रतिभा का लोहा मनवाया (फ्लैगफोटो डीपीएस संवाददाता, जमशेदपुर दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने चित्रांकन प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन किया है तथा राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर पर अपनी कलात्मक प्रतिभा का लोहा मनवाया है. अवंतिका कल्चरल ओलिंपियाड की ओर से पिछले दिनों एक चित्रांकन प्रतियोगिता हुई थी. इसमें स्कूल के 150 बच्चों ने हिस्सा लिया था. इसमें स्कूल के 5 बच्चों को स्वर्ण पदक, 12 को रजत, 11 को कांस्य पदक जबकि सात विद्यार्थियों को बेहतर चित्र बनाने के लिए पुरस्कृत किया गया. इसके साथ ही स्कूल को कर्मवीर चक्र का शील्ड प्रदान किया गया. 97 विद्यार्थियों को मेरिट और प्रशंसा पत्र दिये गये. इसके साथ ही राज्य स्तरीय चित्रांकन प्रतियोगिता एसआइपी में स्कूल की 2 बी की छात्रा जय श्री हेंब्रम को पूरे राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. इधर, शहर में आयोजित टैलेंट मेनिया में स्कूल के 9 ए के छात्र आदित्य सोम को प्रथम पुरस्कार दिया गया. इस सफलता पर स्कूल की सीनियर मैनेजिंग एग्जिक्यूटिव अर्चना राज व प्रिंसिपल मनोज शंकर ने कहा कि इससे बच्चों में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होगा. स्कूल के चित्रकला के शिक्षक सीतेंद्र रंजन सिंह को भी बधाई दी गयी.

Next Article

Exit mobile version