प्यार से इनकार करने पर प्रेमिका को पीटा, टीएमएच में इलाज
संवाददाता,जमशेदपुर प्रेमिका ने जब प्रेमी से मिलने से इनकार किया, तो वह हिंसक हो गया. उसने प्रेमिका को उसके ही घर के पास पिटाई कर दी. जिससे उसकी नाक पर गंभीर चोट आयी है. शरीर पर चोट के निशान हैं. बचाने गयी प्रेमिका की मां को भी चोट आयी है. शोर मचाने पर प्रेमी फरार […]
संवाददाता,जमशेदपुर प्रेमिका ने जब प्रेमी से मिलने से इनकार किया, तो वह हिंसक हो गया. उसने प्रेमिका को उसके ही घर के पास पिटाई कर दी. जिससे उसकी नाक पर गंभीर चोट आयी है. शरीर पर चोट के निशान हैं. बचाने गयी प्रेमिका की मां को भी चोट आयी है. शोर मचाने पर प्रेमी फरार हो गया. इधर दोनों घायल को टिनप्लेट अस्पताल ले जाया गया. वहां से दोनों को टीएमएच रेफर कर दिया गया. घटना मंगलवार रात की है. इस संबंध में सिदगोड़ा पुलिस को सूचना दे दी गयी है. यह है घटना जानकारी के मुताबिक पिंकी कुमारी(बदला हुआ नाम) सिदगोड़ा की दस नंबर बस्ती की निवासी है. करीब तीन वर्ष से उसका प्रेम संबंध श्याम के साथ चल रहा था. हाल ही में पिंकी को जानकारी मिली कि श्याम किसी दूसरे धर्म का है. वह नाम बदल कर प्यार कर रहा है. इसके बाद पिंकी ने उससे दूरी बढ़ा ली. मिलने से इनकार करने लगी. मंगलवार की रात पिंकी और उसकी बहन कार से घर जा रही थी. उसी दौरान श्याम बाइक से आया और कार के आगे बाइक लगा दी. उसके बाद कार से पिंकी को निकाल कर पीटने लगा. जिससे पिंकी जमीन पर गिर गयी . श्याम ने उसे पैर से भी मारा. परिवार के लोगों को खबर मिलने के बाद मौके पर कई लोग पहुंचे. जिसे देख कर श्याम वहां से फरार हो गया. पिंकी को टीएमएच में इलाज कराने के बाद उसे लेकर मां घर चली गई.