राकेश्वर पांडेय ने जन्मदिन पर 110 यूनिट रक्त संग्रह

फोटो है जमशेदपुर. कई यूनियनों के अध्यक्ष और मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय के जन्मदिन (14 जनवरी) के एक दिन पूर्व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. वायर प्रोडक्ट लेबर यूनियन की ओर से यूनियन प्रांगण में इसका आयोजन किया गया. शिविर में 110 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इस अवसर पर आशीष अधिकारी, तार कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 1:03 AM

फोटो है जमशेदपुर. कई यूनियनों के अध्यक्ष और मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय के जन्मदिन (14 जनवरी) के एक दिन पूर्व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. वायर प्रोडक्ट लेबर यूनियन की ओर से यूनियन प्रांगण में इसका आयोजन किया गया. शिविर में 110 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इस अवसर पर आशीष अधिकारी, तार कंपनी के डीजीएम संजीव सिंह, जयदीप, शिवलखन सिंह, अप्पल राजू, आरके राही, विजय खान, संजीव श्रीवास्तव, विनोद राय, नरेश चौधरी, शैलेश पांडेय, केपी शर्मा, रंजीत सिंह, जीसी श्रीवास्तव, लाल बिहारी महतो समेत अन्य मौजूद थे. राकेश्वर सादगी से मनायेंगे जन्मदिनअपने पिता की तबीयत खराब होने के कारण मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय 14 जनवरी को सादगी से जन्मदिन मनायेंगे.

Next Article

Exit mobile version