profilePicture

पीएन सिंह व टीम के कारण कैंटीन आउटसोर्स

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर कमेटी मेंबर सरोज सिंह ने आरोप लगाया है कि टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह और उनकी टीम के कारण ही कैंटीन आउटसोर्स हुआ और एनएस ग्रेड के कर्मचारियों को उनकी ही टीम के कारण निलंबित किया गया. साकची स्थित सरोज सिंह के आवास पर मंगलवार को कर्मचारियों की हुई. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 1:03 AM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर कमेटी मेंबर सरोज सिंह ने आरोप लगाया है कि टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह और उनकी टीम के कारण ही कैंटीन आउटसोर्स हुआ और एनएस ग्रेड के कर्मचारियों को उनकी ही टीम के कारण निलंबित किया गया. साकची स्थित सरोज सिंह के आवास पर मंगलवार को कर्मचारियों की हुई. बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गयी कि कैंटीन को लेकर पीएन सिंह और उनकी टीम ने जुलाई 2013 में ही समझौता कर लिया था, लेकिन उसको दबाकर रखा गया. 22 सितंबर 2014 को प्रेषित पत्र में स्वत: स्पष्ट होता है, जिसमें कंपनी प्रबंधन ने यूनियन को पत्र लिखा था. डेढ़ साल तक इस मुद्दे को दबाये रखा गया. उन्होंने बताया है कि टाटा वर्कर्स यूनियन में सुपरवाइजरी यूनिट मजदूरों से संबंधित कलेक्टिव बारगेनिंग में कभी नहीं रही थी, इस कारण पीएन सिंह को अनुभव की कमी थी. श्री सिंह ने कहा कि महामंत्री बीके डिंडा की वजह से ही साफ सुथरा चुनाव होता आया है. उन्होंने यह भी कहा कि एनएस ग्रेड के कर्मचारियों का फिर से ज्वाइनिंग महामंत्री बीके डिंडा के प्रयास से संभव हो सका. उन्होंने कहा कि चुनाव को फिर से लटकाने का प्रयास पीएन सिंह और उनकी टीम कर रही है, जिसके लिए फिर से वे लोग कोर्ट में पहुंचकर उपायुक्त द्वारा दायर याचिका में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहे हैं. मीटिंग में कुलवंत सिंह, महेश राज, सूरज पांडेय, समीर कुंडू, सरफराज अहमद समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version