बागबेड़ा : शादी के बाद मारपीट और दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज
संवाददाता,जमशेदपुर बागबेड़ा की सावित्री पात्रो ने पति लेखराज पर मारपीट करने और दहेज के लिए प्रताडि़त करने का मामला बागबेड़ा थाना दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि पिछले तीन वर्ष से दोनों में प्रेम प्रसंग था. पंचायत में दोनों की शादी दिसंबर 2014 में करायी गयी थी. जिसके बाद लेखराज उसे अपनाने से मना […]
संवाददाता,जमशेदपुर बागबेड़ा की सावित्री पात्रो ने पति लेखराज पर मारपीट करने और दहेज के लिए प्रताडि़त करने का मामला बागबेड़ा थाना दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि पिछले तीन वर्ष से दोनों में प्रेम प्रसंग था. पंचायत में दोनों की शादी दिसंबर 2014 में करायी गयी थी. जिसके बाद लेखराज उसे अपनाने से मना करने लगा. साथ ही उसके साथ मारपीट करता था. पैसे की मांग करता था. इस संबंध में बागबेड़ा थाना में केस दर्ज कर दिया गया है.