एमजीएम अस्पताल में खाली पद होंगे आउटसोर्स

जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल में आउटसोर्सिग से स्टाफ की नियुक्ति की जायेगी. सोमवार को रांची में प्रधान सचिव के विद्यासागर के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ आर वाई चौधरी उपस्थित थे.... इस संबंध में एमजीएम अधीक्षक डॉक्टर आर वाई चौधरी ने बताया कि बैठक में प्रधान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 9:04 AM
जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल में आउटसोर्सिग से स्टाफ की नियुक्ति की जायेगी. सोमवार को रांची में प्रधान सचिव के विद्यासागर के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ आर वाई चौधरी उपस्थित थे.

इस संबंध में एमजीएम अधीक्षक डॉक्टर आर वाई चौधरी ने बताया कि बैठक में प्रधान सचिव के समक्ष एमजीएम अस्पताल में स्टाफ की कमी के कारण मरीजों के इलाज में हो रही परेशानी रखी गयी. सभी बिंदुओं पर चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि एमजीएम अस्पताल में रिक्त पदों पर आउटसोर्सिग से नियुक्ति की जायेगी.

श्री चौधरी ने बैठक में कहा कि एमजीएम में स्टाफ की भारी कमी है. इसके कारण चाह कर भी मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध नहीं करा पाते हैं. वहीं अस्पताल में आने वाले मरीजों का स ही ढंग से इलाज हो, इसके लिए अस्पताल में उपकरण, ओटी को अत्याधुनिक बनाना, बेड, सहित अन्य समस्या पर भी विचार किया गया. वहीं अस्पताल में सफाई कर्मचारियों पर चर्चा की गयी. जिससे अस्पताल को साफ सुथरा रखा जा सकें.