गण का तंत्र- सुभाष कुमार पर्वतियर
सुभाष कुमार पर्वतियर, न्यू बाराद्वारी, साकचीयुवाओं में जोश भरना की चाहत युवा चाहे तो देश की तसवीर बदल सकते हैं. युवा ऊर्जा और जोश से भरे होते हैं. वे नये-नये प्रयोग और आविष्कार कर सकते हैं. लेकिन कई बार युवा गलत रास्ते पर चले जाते हैं और निराश हो जाते हैं. मैं ऐसे युवाओं को […]
सुभाष कुमार पर्वतियर, न्यू बाराद्वारी, साकचीयुवाओं में जोश भरना की चाहत युवा चाहे तो देश की तसवीर बदल सकते हैं. युवा ऊर्जा और जोश से भरे होते हैं. वे नये-नये प्रयोग और आविष्कार कर सकते हैं. लेकिन कई बार युवा गलत रास्ते पर चले जाते हैं और निराश हो जाते हैं. मैं ऐसे युवाओं को उत्साहित करना चाहूंगा. मैं युवाओं में ऐसी ऊर्जा और जोश भरना चाहता हूं ताकि वो नेक काम करें. मैं उन्हें समझाना चाहता हूं कि देश का विकास पश्चिमी सभ्यता की नकल करने से नहीं बल्कि प्राचीन भारतीय संस्कृति को विकसित करने से होगा. विदेशी हमारे तक्षशिला और नालंदा जैसे विश्वविद्यालयों से ज्ञान प्राप्त कर विकसित हो सकते हैं तो हम अपनी शिक्षा से विकास के रास्ते क्यों नहीं तय कर सकते? भारत के हर युवा का लक्ष्य होना चाहिए कि वो भारत की खोई हुई प्रतिष्ठा को वापस दिलाए. भारत को विश्वशक्ति बनाने में अपना यथासंभव योगदान दें.