स्नेहा ने की थी आत्महत्या

मुंगेर, पटना, जमशदेपुर: मुंगेर एसपी नवीन चंद्र झा ने बुधवार को कहा कि जमशेदपुर की स्नेहा कुमारी ने आत्महत्या की थी. इस मामले में कोतवाली थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. एसपी के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया है. पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की रात स्नेहा का मुंगेर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2013 9:27 AM

मुंगेर, पटना, जमशदेपुर: मुंगेर एसपी नवीन चंद्र झा ने बुधवार को कहा कि जमशेदपुर की स्नेहा कुमारी ने आत्महत्या की थी. इस मामले में कोतवाली थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. एसपी के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया है. पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की रात स्नेहा का मुंगेर में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया. इधर सेंटर प्वाइंट होटल के जिस कमरे से स्नेहा का शव बरामद किया गया था, उस कमरे की लगातार जांच की जा रही है. पहले पुलिस अधिकारियों ने कमरे की जांच की. बाद में फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने कमरे की जांच की. इस बीच सूचना मिली है कि स्नेहा के पिता भाजपा नेता सुशील मोदी से मिले और कहा कि पुलिस सही तरीके से जांच नहीं कर रही है. सही जांच के लिए उन्होंने मदद मांगी.

दर्जनों फिंगर प्रिंट लिये
इधर पटना से आयी फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट जयंत कुमार एवं फोटो विशेषज्ञ राजकुमार जायसवाल ने बुधवार को कमरे की जांच की. उन्होंने दर्जनों स्थानों से फिंगर प्रिंट उठाये. साथ ही कई जगहों पर फोटोग्राफी भी की. टीम जांच में पाये गये नमूनों को पटना ले गयी.

हर विंदु पर जांच
एसपी ने कहा किअनुसंधान जारी है. अगर इसमें किसी प्रकार के षड्यंत्र की बात सामने आती है, तो पुलिस उस मामले पर भी गहन जांच करेंगी.जब उनसे पूछा गया कि स्नेहा कीमौत को परिवार वाले हत्या मान रहे हैं और लिखित शिकायत करने वाले हैं, तो उन्होंने कहा कि लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच करेगी. पुलिस अपने स्तर से जांच करा रही है.

Next Article

Exit mobile version