जुस्को स्कूल साउथ पार्क में हुई मैनुअल लॉटरी (फोटो : ऋषि.)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसत्र 2015-16 में नर्सरी कक्षा में एडमिशन के लिए बिष्टुपुर स्थित जुस्को स्कूल साउथ पार्क में बुधवार को रेंडम सेलेक्शन की प्रक्रिया पूरी की गयी. मैनुअल लॉटरी द्वारा सेलेक्शन किया गया. लॉटरी अभिभावकों के सामने की गयी. इस दौरान जेम फाउंडेशन के एडमिनिस्ट्रेटर एएफ मदन, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य, प्राचार्या शोभना डे, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 6:03 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसत्र 2015-16 में नर्सरी कक्षा में एडमिशन के लिए बिष्टुपुर स्थित जुस्को स्कूल साउथ पार्क में बुधवार को रेंडम सेलेक्शन की प्रक्रिया पूरी की गयी. मैनुअल लॉटरी द्वारा सेलेक्शन किया गया. लॉटरी अभिभावकों के सामने की गयी. इस दौरान जेम फाउंडेशन के एडमिनिस्ट्रेटर एएफ मदन, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य, प्राचार्या शोभना डे, उप प्राचार्या मिली सिन्हा एवं अभिभावकगण उपस्थित थे. स्कूल की ओर से बताया गया है कि लॉटरी के बाद चयनित (सेलेक्टेड) उम्मीदवारों के नाम सूचीबद्ध कर सुरक्षित कर लिये गये हैं. 17 जनवरी को सूची का प्रकाशन किया जायेगा.एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस में कलसिदगोड़ा स्थित एसडीएसएम स्कूल की प्रवेश कक्षा नर्सरी में एडमिशन के लिए शुक्रवार को रेंडम सेलेक्शन किया जायेगा. स्कूल की प्राचार्या श्यामली विरदी ने बताया है कि सेलेक्शन मैनुअल लॉटरी के द्वारा किया जायेगा. लॉटरी स्कूल परिसर में सुबह 10.00 बजे से आरंभ होगी.

Next Article

Exit mobile version