150 बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण

फोटो14 केबीआर 1 – स्वेटर के साथ बच्चे व अधिकारी.संवाददाता, किरीबुरूजेनरल प्रोड्यूस कंपनी लिमिटेड ने निगमित सामाजिक दायित्व के तहत सारंडा के सुदूरवर्ती गांव जोजोगुटू एवं राजाबेड़ा में स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले 150 बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मनोहरपुर के बीडीओ बीरेंद्र कुंवर ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 6:03 PM

फोटो14 केबीआर 1 – स्वेटर के साथ बच्चे व अधिकारी.संवाददाता, किरीबुरूजेनरल प्रोड्यूस कंपनी लिमिटेड ने निगमित सामाजिक दायित्व के तहत सारंडा के सुदूरवर्ती गांव जोजोगुटू एवं राजाबेड़ा में स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले 150 बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मनोहरपुर के बीडीओ बीरेंद्र कुंवर ने कहा कि बच्चे समाज के सही निर्माता हैं. वे हमेशा शिक्षा के प्रति जागरूक रहे. बेहतर शिक्षा से कुशल व्यवहार व संस्कार का निर्माण होता है. स्वेटर वितरण कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद जयंती के शुभ अवसर पर आयोजित किया गया था. ठंड के समय बच्चों को स्वेटर मिलने से बच्चों एवं अभिभावकों में भारी खुशी देखी गयी. वहीं दोनों गांवों के मुंडा क्रमश: कानुराम देवगम एवं जामदेव चांपिया ने कंपनी के इन कार्यों की सराहना की. इस दौरान कंपनी के उप महाप्रबंधक एसके झा, मनोज प्रभाकर, जितेंद्र कुमार, सेनापति प्रधान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version