हेल्थ बुलेटिन – डॉ. अजय कुमार गुप्ता
डॉ. अजय कुमार गुप्ता, आइ स्पेशलिस्ट डायबेटिक रैटिनोपैथी का रेगुलर चेकअप करायें डायबेटिक रेटिनोपैथी की बीमारी आंखों के रेटिना से संबंधित है. इस बीमारी के होने से आंखों के पीछे मैकूला से खून का रिसाव होना शुरू हो जाता है. ऐसा होने से धुंधला दिखायी देने लगता है. आंखों में सूजन की समस्या हो सकती […]
डॉ. अजय कुमार गुप्ता, आइ स्पेशलिस्ट डायबेटिक रैटिनोपैथी का रेगुलर चेकअप करायें डायबेटिक रेटिनोपैथी की बीमारी आंखों के रेटिना से संबंधित है. इस बीमारी के होने से आंखों के पीछे मैकूला से खून का रिसाव होना शुरू हो जाता है. ऐसा होने से धुंधला दिखायी देने लगता है. आंखों में सूजन की समस्या हो सकती है. यह सब इसके सामान्य लक्षण हैं. कई बार कोई लक्षण दिखायी नहीं देते. लेकिन बीमारी रहती है. अगर शुरुआती दिनों में इसका इलाज कर लिया जाये तो आंखों की रोशनी बच सकती है. ऐसे लक्षण दिखने पर डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. इससे उपाय के लिए शूगर को कंट्रोल में रखें. डायबेटिक का रेगुलर चेकअप करायें. बीमारी- डायबेटिक रेटिनोपैथी लक्षण- धुंधला दिखायी देना, आंखों में सूजन. उपाय- शूगर कंट्रोल में रखें, रेगुलर चेकअप करायें.