मजदूर टुसू में व्यस्त, ठप रहेगा मनरेगा का काम

जमशेदपुर. टुसू पर्व का असर होटल व्यवसाय, उद्योग के साथ-साथ मनरेगा पर भी पड़ा है. मनरेगा के मजदूर भी टुसू मनाने में व्यस्त हैं, जिसके कारण मनरेगा का काम ठप पड़ गया है. विभागीय पदाधिकारियों के अनुसार लगभग 10 दिनों तक मनरेगा के कार्य पर टुसू का असर रहेगा और काम ठप रहेगा. जिले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 7:03 PM

जमशेदपुर. टुसू पर्व का असर होटल व्यवसाय, उद्योग के साथ-साथ मनरेगा पर भी पड़ा है. मनरेगा के मजदूर भी टुसू मनाने में व्यस्त हैं, जिसके कारण मनरेगा का काम ठप पड़ गया है. विभागीय पदाधिकारियों के अनुसार लगभग 10 दिनों तक मनरेगा के कार्य पर टुसू का असर रहेगा और काम ठप रहेगा. जिले में 1 लाख 70 हजार मनरेगा के एक्टिव वर्कर हैं. मजदूरों के टुसू में व्यस्त रहने के कारण हर वर्ष जनवरी माह में मनरेगा के लक्ष्य पर असर पड़ता है. मनरेगा में अब तक इस वित्तीय वर्ष में 31. 49 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं तथा लगभग सात सौ योजनाएं पूरी हुई हंै.

Next Article

Exit mobile version