जुगसलाई : इंटर की छात्रा से छेड़खानी, पिस्तौल तानी

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई मंे बाजार करने गयी पुरानी बस्ती रोड निवासी 15 वर्षीयआशा बांदी (काल्पनिक नाम) के साथ शमशेर आलम, तौकीर ने साथियों संग छेड़खानी की. विरोध करने पर पिस्तौल तान दी. गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. आशा ने सभी के खिलाफ जुगसलाई थाना में मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक आशा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 8:03 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई मंे बाजार करने गयी पुरानी बस्ती रोड निवासी 15 वर्षीयआशा बांदी (काल्पनिक नाम) के साथ शमशेर आलम, तौकीर ने साथियों संग छेड़खानी की. विरोध करने पर पिस्तौल तान दी. गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. आशा ने सभी के खिलाफ जुगसलाई थाना में मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक आशा केएमपीएम इंटर कॉलेज में पढ़ती है. वह 11 जनवरी को जुगसलाई बाजार जा रही थी. तभी उक्त सभी ने उसे घेर लिया और हाथ पकड़ कर बाइक में बैठाने का प्रयास किया. शोर मचाने पर उसका भाई पहुंच गया. भाई ने विरोध किया, तो शमशेर ने पिस्तौल तान दी. लोग जुटते देख धमकी देते हुए सभी भाग निकले. कुछ देरी के बाद शमशेर और उसके साथी घर पर आये और वहां भी मारपीट कर धमकी देकर चले गये. आरोप लगाया गया है कि पिछले दो वर्ष से शमशेर उसे परेशान कर रहा है. उसके मोबाइल फोन पर मैसेज करता है. ———शमशेर के पिता मुख्यमंत्री से मिलेजुगसलाई मिल्लतनगर में मो शमशेर को पीटकर घायल करने के मामले में उसके पिता मो असगर मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिले. उन्होंने एक ज्ञापन सौंप कर न्याय दिलाने की मांग की है. ज्ञापन में कहा कि उनके बेटे को हसीबुल्ला, उसका बेटा और भांजा ने नदी किनारे ले जाकर पीटा. लहूलुहान हालत में बेटा हसीबुल्ला के घर गैराज में मिला. उसका इलाज टीएमएच में चल रहा है. थाना में मामला दर्ज किया गया है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

Next Article

Exit mobile version