पटमदा एवं बहरागोड़ा में बनेगा पांच सौ एमटी का गोदाम

जमशेदपुर: भवन निर्माण विभाग द्वारा पटमदा एवं बहरागोड़ा प्रखंड में 5 सौ मीट्रिक टन का गोदाम बनाया जायेगा. पटमदा एवं बहरागोड़ा में 47, 17, 800 की लागत से गोदाम का निर्माण होगा. साथ ही 45, 10, 400 की लागत से मुसाबनी एवं धालभूमगढ़ में स्कील डेवलपमेंट सेंटर बनाया जायेगा. जमशेदपुर कोर्ट परिसर स्थित फास्ट ट्रैक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 8:03 PM

जमशेदपुर: भवन निर्माण विभाग द्वारा पटमदा एवं बहरागोड़ा प्रखंड में 5 सौ मीट्रिक टन का गोदाम बनाया जायेगा. पटमदा एवं बहरागोड़ा में 47, 17, 800 की लागत से गोदाम का निर्माण होगा. साथ ही 45, 10, 400 की लागत से मुसाबनी एवं धालभूमगढ़ में स्कील डेवलपमेंट सेंटर बनाया जायेगा. जमशेदपुर कोर्ट परिसर स्थित फास्ट ट्रैक कोर्ट में 25, 90, 650 रुपये की लागत से वीडियो कांफ्रेसिंग ट्रायल रूम बनाया जायेगा. भवन निर्माण विभाग द्वारा इसके लिए टेंडर निकाला गया. टेंडर 21 जनवरी को जमा और खोला जायेगा.