बच्चों के बीच चूड़ा गुड़ का वितरण (फोटो है : अभी दिख नहीं रहा है)

जमशेदपुर. छोटा गोविंदपुर के शंकरपुर स्थित पार्ट टाइम स्कूल में जरूरतमंद बच्चों के बीच हरि ओम सुंदरकांड भजन मंडली की ओर से चूड़ा, गुड़ व तिलकुट का वितरण किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व मंडली की संयोजक आशा देवी ने किया. इस दौरान भारतीय जनसेवक परिषद् के केंद्रीय अध्यक्ष सुभाष उपाध्याय व देव शरण सिंह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 9:03 PM

जमशेदपुर. छोटा गोविंदपुर के शंकरपुर स्थित पार्ट टाइम स्कूल में जरूरतमंद बच्चों के बीच हरि ओम सुंदरकांड भजन मंडली की ओर से चूड़ा, गुड़ व तिलकुट का वितरण किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व मंडली की संयोजक आशा देवी ने किया. इस दौरान भारतीय जनसेवक परिषद् के केंद्रीय अध्यक्ष सुभाष उपाध्याय व देव शरण सिंह के अलावा अरविंद साहु, शांति देवी, नीलम उपाध्याय, संदीप झा, नरेश गौरा, संदीप प्रसाद, अमन कुमार झा आदि उपस्थित थे.