मुख्यमंत्री शहर आये, एक घंटे तक ठप रहा आवागन (फोटो है दुबे जी का : अभी तसवीर नहीं दिख रही है)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर रघुवर दास राज्य के मुख्यमंत्री बन चुके हैं. वे इसी शहर के हैं, इसलिए उनके शहर आने से लोग खुश होते हैं. वे चाहते हैं कि मुख्यमंत्री बार-बार शहर आयें. लेकिन, एक मुख्यमंत्री के आगमन पर जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा एहतियात के रूप में उठाये जाने वाले कदमों से आम जनता […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर रघुवर दास राज्य के मुख्यमंत्री बन चुके हैं. वे इसी शहर के हैं, इसलिए उनके शहर आने से लोग खुश होते हैं. वे चाहते हैं कि मुख्यमंत्री बार-बार शहर आयें. लेकिन, एक मुख्यमंत्री के आगमन पर जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा एहतियात के रूप में उठाये जाने वाले कदमों से आम जनता की परेशानी बढ़ जाती है. बुधवार को जब मुख्यमंत्री शहर आये तो ऐसा ही कुछ हुआ. दोपहर दो से ढाई बजे के बीच जब वे शहर पहुंचे उस वक्त आधा घंटा तक मानगो पुल को बंद कर दिया गया था. इस वजह से जाम लग गया. हालात यह रहा कि स्कूल से छूटे बच्चे जाम में फंस गये. राहगीर परेशान रहे. पुल खुलने के बाद भी आधे घंटे तक मानगो पुल, डिमना और पारडीह रोड जाम रहा. यही स्थिति एग्रिको के आसपास की रही. मुख्यमंत्री के आवास की ओर जाने वाले मार्ग के आवागमन को एग्रिको लाइट सिग्नल के पास ही रोक दिया गया था. वैसे रघुवर दास इसी शहर में दिसंबर के पहले तक हर रोज आते- जाते थे, लेकिन तब आम लोगों को परेशानी उठानी नहीं पड़ती थी , लेकिन अब मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल के लिहाज से उनके लिए सुरक्षा बरती जा रही है. यह जरूरी भी है, लेकिन, मुुख्यमंत्री के आगमन पर आम जनता को कम से कम परेशानी हो, इसका ख्याल जरूर रखा जाना चाहिए.