एग्रिको आवास पर मिलने वालों का लगा रहा तांता (अभी तसवीर नहीं दिख रही है)
शहर आगमन पर भाजपाइयों ने किया मुख्यमंत्री का स्वागत (फ्लैगवरीय संवाददाता, जमशेदपुर मुख्यमंत्री रघुवर दास के शहर आगमन पर बुधवार को जिला अध्यक्ष नंदजी प्रसाद के नेतृत्व में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. स्वागत के लिए भाजपाई पारडीह पहुंचे थे. वहां से मुख्यमंत्री सीधे अपने एग्रिको स्थित आवास पर पहुंचे. यहां […]
शहर आगमन पर भाजपाइयों ने किया मुख्यमंत्री का स्वागत (फ्लैगवरीय संवाददाता, जमशेदपुर मुख्यमंत्री रघुवर दास के शहर आगमन पर बुधवार को जिला अध्यक्ष नंदजी प्रसाद के नेतृत्व में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. स्वागत के लिए भाजपाई पारडीह पहुंचे थे. वहां से मुख्यमंत्री सीधे अपने एग्रिको स्थित आवास पर पहुंचे. यहां विभिन्न समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया. स्वागत करने वालों में पूर्व जिला अध्यक्ष रामबाबू तिवारी, भाजयुमो प्रदेश मंत्री कुलवंत सिंह बंटी, सतवीर सिंह सोमू, भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के उपाध्यक्ष मंजीत सिंह गिल समेत कई शामिल थे. एग्रिको आवास पर सुरक्षा के खास इंतजाममुख्यमंत्री जब एग्रिको आवास पर पहुंचे तो वहां सुरक्षा की चौक-चौबंद व्यवस्था थी. किसी को अंदर आने -जाने नहीं दिया जा रहा था. आवास के मुख्य गेट के समक्ष ही मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जनता से मिलने घर के बाहर निकलेएग्रिको आवास पर मुख्यमंत्री से मिलने बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे. कई लोग अपनी समस्याओं के साथ आये थे. मुख्यमंत्री ने उनकी समस्याएं सुनी और समाधान का आश्वासन दिया. विकास कार्यों की जानकारी लीरघुवर दास ने जमशेदपुर पूर्वी के विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी ली. सड़क, पेयजल से अन्य समस्याओं के बारे में पूछा और आवश्यक निर्देश भी दिये.
