पूर्वी सिंहभूम में चिकन पॉक्स के 28 संक्रमित मिले, बुजुर्गों से ज्यादा बच्चे हो रहे संक्रमित
पूर्वी सिंहभूम में अब तक आठ जगहों से 54 लोगों के खून के नमूने जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजे. इसकी रिपोर्ट में 28 लोगों में चिकन पॉक्स की पुष्टि हुई है.
पूर्वी सिंहभूम जिले में अलग-अलग जगहों पर लगातार चिकन पॉक्स (Chicken Pox) के मरीज मिल रहे हैं. जिला सर्विलेंस विभाग ने अब तक आठ जगहों से 54 लोगों के खून के नमूने जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजे. इसकी रिपोर्ट में 28 लोगों में चिकन पॉक्स की पुष्टि हुई है. मई 2022 से मार्च 2023 तक 163 चिकन पॉक्स के मरीज मिले हैं. महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ असद के अनुसार चिकन पॉक्स वायरस से फैलने वाली संक्रामक बीमारी है. वयस्क लोगों की तुलना में बच्चों में यह बीमारी अधिक होती है. यह वायरस व्यक्ति के थूक, खांसी व छींक से बाहर निकलते हैं तथा सांस लेने से दूसरे के शरीर में पहुंच जाते हैं. उन्होंने कहा कि चिकन पॉक्स का टीका लेकर इस बीमारी से बचा जा सकता है.
कहां कितने मिले चिकन पॉक्स के मरीज
स्थान – नमूना – पुष्टि
-
मुसाबनी – 06 – 06
-
पटमदा – 10 – 01
-
पोटका (जुड़ी) – 07 – 05
-
धतकीडीह – 08 – 00
-
सुंदरनगर – 09 – 02
-
धालभूमगढ़ – 06 – 06
-
बेल्डीग्राम बस्ती बिष्टुपुर – 04 – 04
-
बाराबांकी – 04 – 04
चिकन पॉक्स के लक्षण
-
बुखार होना
-
इसके निशान सिर व रीढ़ पर दिखाई देते हैं
-
तेज खुजली हो सकती है
-
कमर में तेज दर्द हो सकता है
-
भूख में कमी, सिर में दर्द, थकावट, उल्टियां लगना
-
24 घंटों के अंदर पेट या पीठ व चेहरे पर लाल खुजलीदार फुंसियां उभरने लगती हैं. बाद में पूरे शरीर में फैल जाती है.
जिले में जहां भी चिकन पॉक्स फैलने की जानकारी मिलती है, वहां मेडिकल टीम को भेज कर की जांच करायी जा रही है. मरीजों के बीच दवा का वितरण किया जाता है. संक्रमण की स्थिति का पता लगाने के लिए रक्त के नमून की जांच करायी जाती है.
– डॉ जुझार मांझी, सिविल सर्जन, पूर्वी सिंहभूम
Also Read: चक्रधरपुर के भरनिया गांव में आग तापने के दौरान 5 साल की बच्ची झुलसी, इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर