वोटिंग और मतगणना में गड़बड़ी की शिकायत

जमशेदपुरः मेंस कांग्रेस ने चक्रधरपुर डिवीजन में हुए चुनाव और मतगणना में गड़बड़ी की शिकायत दपू रेलवे के सीपीओ मनोज पांडेय और सेंट्रल इलेक्शनकमेटी के सचिव राजीव कुमार से की है. शिकायत में रेलवे यूनियन चुनाव में खुलेआम हथियार-ड्रग, कार्यालय का दुरुपयोग, बूथ पर सील मतपेटी में अधिक वोट मिलने, मतगणना हॉल में 12 बैलेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:33 PM

जमशेदपुरः मेंस कांग्रेस ने चक्रधरपुर डिवीजन में हुए चुनाव और मतगणना में गड़बड़ी की शिकायत दपू रेलवे के सीपीओ मनोज पांडेय और सेंट्रल इलेक्शनकमेटी के सचिव राजीव कुमार से की है.

शिकायत में रेलवे यूनियन चुनाव में खुलेआम हथियार-ड्रग, कार्यालय का दुरुपयोग, बूथ पर सील मतपेटी में अधिक वोट मिलने, मतगणना हॉल में 12 बैलेट पेपर नीचे गिरा हुआ मिलने का जिक्र किया गया है. शिकायत में यह भी कहा गया है कि स्ट्रॉग रूम के सिलिंग में मेंस कांग्रेस का प्रतिनिधि मौजूद नहीं था. देर रात दपू रेलवे मेंस कांग्रेस के संयुक्त सचिव शशि मिश्रा ने शिकायत करने की पुष्टि की.
धन्यवाद रैली आज
मेंस यूनियन शनिवार को टाटानगर और आदित्यपुर इलाके में धन्यवाद रैली निकालेगी. यह जानकारी मेंस यूनियन के नेता जवाहर लाल ने दी.

Next Article

Exit mobile version