मुसाबनी माइंस खोलने के लिए सरकार प्रयास करेगी : सीएम ( घाटशिला के लिए
सांसद ने माइंस खोलने को लेकर सीएम से की मुलाकातवरीय संवाददाता, जमशेदपुर मुसाबनी के एचसीएल माइंस को खोलने को लेकर राज्य सरकार प्रयास करेगी. पर्यावरण क्लियरेंस मिलने के अलावा अन्य प्रक्रिया पूरी की जानी है. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं. श्री दास से बुधवार को सांसद विद्युत वरण महतो और भाजपा के ग्रामीण […]
सांसद ने माइंस खोलने को लेकर सीएम से की मुलाकातवरीय संवाददाता, जमशेदपुर मुसाबनी के एचसीएल माइंस को खोलने को लेकर राज्य सरकार प्रयास करेगी. पर्यावरण क्लियरेंस मिलने के अलावा अन्य प्रक्रिया पूरी की जानी है. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं. श्री दास से बुधवार को सांसद विद्युत वरण महतो और भाजपा के ग्रामीण जिला अध्यक्ष दिनेश साव ने मुलाकात की तथा मुसाबनी क्षेत्र की बेरोजगारी व अन्य समस्याओं से अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र स्तर पर जितने मामले लंबित है, उसका जैसे ही निराकरण हो जायेगा, राज्य सरकार इसमें कोई देर नहीं करेगी.