पटना, छपरा, सीवान के लिए लग्जरी बस सेवा कल से (फोटो रिषी की है)
-मानगो बस स्टैंड से दिन के ढाई बजे से प्रतिदिन रवाना होगी जमशेदपुर. टाटा से पटना, छपरा, सीवान जाने वाले यात्रियों के लिए जय पवन पुत्र की ओर से 16 जनवरी से एसी लग्जरी बस सेवा शुरू हो रही है.’जय पवन पुत्र बस’ के मैनेजर अभय कुमार ने बताया कि मानगो बस स्टैंड से यह […]
-मानगो बस स्टैंड से दिन के ढाई बजे से प्रतिदिन रवाना होगी जमशेदपुर. टाटा से पटना, छपरा, सीवान जाने वाले यात्रियों के लिए जय पवन पुत्र की ओर से 16 जनवरी से एसी लग्जरी बस सेवा शुरू हो रही है.’जय पवन पुत्र बस’ के मैनेजर अभय कुमार ने बताया कि मानगो बस स्टैंड से यह बस प्रतिदिन दिन के 2.30 बजे खुलेगी. इस बस में अलग एसी प्लांट लगा हुआ है जो पूरे बस को वातानुकूलित रखेगा. पुश बैक सीट के साथ-साथ बस में एयर सस्पेंशन है जिससे यात्रियों को खराब रोड या बंपर में झटका नहीं लगेगा. वाइफाई सिस्टम के तहत मुफ्त इंटरनेट सुविधा मिलेगी. मोबाइल चार्जर की भी व्यवस्था है. यात्रियों को एक बार चाय, नाश्ता व पानी का बोतल मुफ्त दिया जायेगा. स्थानीय अखबार, पत्र-पत्रिकाएं भी उपलब्ध रहेंगी. फिल्म देखने के लिए दो टीवी लगा है. सामानों की सुरक्षा के लिए बस में डबल कैमरा लगाया गया है. पहली बस है जिसमें जीपीआरएस की सुविधा दी गयी है जिससे बस कहां है यह ऑन लाइन दिखेगा.