दिल की मरीज रुखसार को चाहिए आपकी मदद (फोटो रुखसार के नाम से सेव है)

जमशेदपुर. मानगो पुरुलिया रोड निवासी फल विक्रेता मो सिराज की पुत्री रुखसार हृदय रोग से पीडि़त है. उसका टीएमएच में इलाज चल रहा था. चिकित्सकों ने बताया कि उसके हार्ट के दोनों वाल्व खराब हो गये हैं. तीन-चार वर्ष पूर्व उसका इलाज तब शुरू हुआ जब वह छह वर्ष की थी, लेकिन कल चिकित्सकों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 11:03 PM

जमशेदपुर. मानगो पुरुलिया रोड निवासी फल विक्रेता मो सिराज की पुत्री रुखसार हृदय रोग से पीडि़त है. उसका टीएमएच में इलाज चल रहा था. चिकित्सकों ने बताया कि उसके हार्ट के दोनों वाल्व खराब हो गये हैं. तीन-चार वर्ष पूर्व उसका इलाज तब शुरू हुआ जब वह छह वर्ष की थी, लेकिन कल चिकित्सकों ने उसे छोड़ दिया. उसके पिता की आमदनी नहीं कि वे उसके इलाज के लिए जरूरी 2.5 से 3.0 लाख रुपयों का इंतजाम कर सकें. मो सिराज ने उदार शहरवासियों से बेटी के इलाज के लिए मदद की गुहार लगायी है. मदद को इच्छुक लोग सिराज से फोन नं. 8235134237 पर संपर्क कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version