एनएच 33 : मोबिल दुकान में आग लगी (फोटो है)
दो दमकल ने आग पर काबू पायावरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो एनएच 33 एलिट अस्पताल के सामने मोबिल दुकान श्री शक्ति मोटर्स में बुधवार की रात आग लग गयी. घटना के बाद दो दमकल पहुंची. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने शटर तोड़ कर दो घंटे में आग पर काबू पाया. घटना में सारा सामान जल गया. कितने […]
दो दमकल ने आग पर काबू पायावरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो एनएच 33 एलिट अस्पताल के सामने मोबिल दुकान श्री शक्ति मोटर्स में बुधवार की रात आग लग गयी. घटना के बाद दो दमकल पहुंची. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने शटर तोड़ कर दो घंटे में आग पर काबू पाया. घटना में सारा सामान जल गया. कितने का नुकसान हुआ है, इसके बारे में दुकानदार हेमरान पारा ने कुछ भी बताने से इनकार किया. जानकारी के मुताबिक रात आठ बजे हेमरान दुकान बंद कर घर चले गये थे. इस बीच बगल के दुकानदार ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि उनकी दुकान से धुआं निकल रहा है, सूचना पाकर हेमरान पहुंचे. उन्होंने देखा कि आग की लपटें दुकान से निकल रही है. आग कैसे लगी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.