दुर्घटना व अपराध मुक्त हो जमशेदपुर : नंदजी
जमशेदपुर : भाजपा जमशेदपुर महानगर की एक बैठक जिलाध्यक्ष नंदजी प्रसाद की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में हुई. इसमें अधिकांश मंडलों के प्रभारी मौजूद थे. बैठक में जिलाध्यक्ष ने सभी प्रभारियों से सदस्यता अभियान के मद्देनजर मंडलों में प्रचार करने का निर्देश दिया और सभी मंडलों में जन समस्याओं की सूची एकत्र करने को कहा, […]
जमशेदपुर : भाजपा जमशेदपुर महानगर की एक बैठक जिलाध्यक्ष नंदजी प्रसाद की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में हुई. इसमें अधिकांश मंडलों के प्रभारी मौजूद थे. बैठक में जिलाध्यक्ष ने सभी प्रभारियों से सदस्यता अभियान के मद्देनजर मंडलों में प्रचार करने का निर्देश दिया और सभी मंडलों में जन समस्याओं की सूची एकत्र करने को कहा, ताकि प्राथमिकता के आधार पर उसका निराकरण किया जा सके. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जमशेदपुर को अपराध मुक्त, दुर्घटना मुक्त बनाने का संकल्प लिया है. इसके लिए भाजपा जिला प्रशासन, कॉरपोरेट घरानों के प्रतिनिधियों, आम जनता और सामाजिक संस्थानों के साथ मिल कर काम करेगी, ताकि इस अभियान को मूर्त रूप दिया जा सके. इस अवसर पर सुबोध श्रीवास्तव, विकास सिंह, रीता मिश्रा, संजीव कुमार, अमित सिंह, चंचल चक्रवर्ती, दानिश, गंगा साहू, नित्यानंद सिन्हा समेत अन्य लोग मौजूद थे.