दलमा के ऊपर से नहीं उड़ेगा हेलीकॉप्टर

जमशेदपुर: इको सेंसेटिव जोन के तहत दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है. इसके बाद दलमा जंगल के ऊपर से हेलीकॉप्टर या हवाई जहाज के उड़ने पर रोक लग गयी है. इसकी जानकारी डीजीसीए (डायरेक्टर जेनरल ऑफ सिविल एविएशन), सोनारी और रांची समेत आसपास के सभी एयरपोर्ट ऑथोरिटी को दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 7:42 AM
जमशेदपुर: इको सेंसेटिव जोन के तहत दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है. इसके बाद दलमा जंगल के ऊपर से हेलीकॉप्टर या हवाई जहाज के उड़ने पर रोक लग गयी है. इसकी जानकारी डीजीसीए (डायरेक्टर जेनरल ऑफ सिविल एविएशन), सोनारी और रांची समेत आसपास के सभी एयरपोर्ट ऑथोरिटी को दी गयी है.

चूंकि, दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी हाथियों का अभ्यारण्य है. यहां कई तरह के जानवर और पक्षियों की प्रजातियां रहती हैं. इस कारण यहां से किसी तरह का एयरक्राफ्ट, गर्म हवा का गुब्बारा समेत तमाम तरह की उड़ानों को रोकने को कहा गया है. इससे जानवरों, पक्षियों के साथ आसपास की आबोहवा खराब होने का खतरा है. इसको तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा गया है.

हालांकि अबतक नया रूट नहीं बताया गया है. अब डीजीसीए या एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) के लिए नयी मुश्किल यह है कि दलमा क्षेत्र को पार किये बिना रांची या पटना की ओर उड़ान भरने में थोड़ा समय लगेगा. इसको लेकर नये रूट चार्ट पर काम चल रहा है.
दलमा के ऊपर से नहीं होगी उड़ान : डीएफओ
दलमा के डीएफओ कमलेश पांडेय ने बताया कि दलमा के ऊपर से उड़ान नहीं भरने के लिए हवाई अड्डा प्रबंधन और एयरपोर्ट ऑथोरिटी को कहा गया है. इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version