35.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

धर्म बदल कर निकाह नहीं करने पर हत्या

Advertisement

तोपचांची: धनबाद के तोपचांची स्थित एसएसएलएनटी कॉलेज की छात्र उषा कुमारी की मंगलवार रात घर के पास चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी. आरोपी अरशद उर्फ मुन्ना (20) की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को चितरपुर के लोग सड़क पर उतर आये. लोगों ने आरोपी के नाना आसिन मियां का मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
तोपचांची: धनबाद के तोपचांची स्थित एसएसएलएनटी कॉलेज की छात्र उषा कुमारी की मंगलवार रात घर के पास चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी. आरोपी अरशद उर्फ मुन्ना (20) की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को चितरपुर के लोग सड़क पर उतर आये.
लोगों ने आरोपी के नाना आसिन मियां का मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स और अली रेस्ट हाउस फूंक डाला. सड़क पर टायर जला कर जाम कर दिया. छात्र की मां जयंती देवी व भाई त्रिवेणी महतो ने आरोप लगाया है कि अरशद ईल एमएमएस बना कर ऊषा को ब्लैकमेल करता था. वह ऊषा पर धर्म बदलने और निकाह करने का दबाव बना रहा था. इनकार करने पर ऊषा की हत्या कर दी.
फोन कर बुलाया था : ऊषा की मां ने बताया कि उसने अरशद के घर जाकर उसे समझाने की कोशिश की थी. लोक-लाज की दुहाई दी थी. लेकिन वह नहीं माना. मंगलवार देर शाम उसने फोन किया. इसके बाद ऊषा मजबूरन बाड़ी की ओर गयी थी. छात्र का भाई त्रिवेणी ने बताया कि अरशद उसकी बहन को अपने नाना के अली मार्केट व अली गेस्ट हाउस में ले जाकर ईल हरकत करता था. इसका वीडियो बना कर उसे ब्लैकमेल करता था. ऊषा धर्म परिवर्तन और निकाह नहीं करना चाहती थी. उसने पूरे वाकये से अपनी मां को अवगत करा दिया था.
विरोध में उतरे लोग : इधर, ऊषा की हत्या के बाद ग्रामीण तोपचांची थाना पहुंचे. थानेदार धर्मदेव राम को सारी बातों से अवगत कराया. लेकिन पुलिस ने कोई तत्परता नहीं दिखायी. इसके बाद लोग उग्र हो गये. ग्रामीणों ने थाने में रखे शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं जाने दिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के नाना आसिन मियां को थाने ले आयी. पर आसिन मियां से पूछताछ में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली. लोगों का आरोप है कि पुलिस जान-बूझकर आरोपी की गिरफ्तारी में देरी कर रही है. आरोपी अरशद तोपचांची में अपने नाना के घर रह रहा था. मूल रूप से वह महुदा का रहनेवाला है. ओड़िशा के भुवनेश्वर स्थित एक इंजीनियरिंग संस्थान से बीटेक कर रहा है. जाम की सूचना के बाद विधायक राजकिशोर महतो, डीसी, एसपी व पूर्व मंत्री मथुरा महतो सहित कई लोग पहुंचे. वार्ता के बाद शाम करीब 5.30 बजे जाम हटा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels